कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में संविदा शिक्षक चपरासी बनने का मौका UPKGBV Latest News

By
On:

UPKGBV Latest News: अमेठी जिले में चल रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में उन महिलाओं के लिए मौका मिलने वाला है जो शिक्षा क्षेत्र से जुड़कर काम करना चाहती हैं और बालिकाओं के भविष्य को बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहती हैं। अमेठी जिले में सत्र 2025-26 के लिए शिक्षक और अन्य जरूरी कार्यों के लिए महिलाओं को काम करने का मौका दिया जा रहा है। यह पूरी प्रक्रिया शासन के निर्देशों और न्यायालय के आदेश के अनुसार सेवा अनुबंध के आधार पर की जाएगी। स्कूलों में क्लास 6 से 8 तक की सभी लड़कियां पढ़ती हैं और उन्हें पढ़ाने के साथ-साथ विद्यालय संचालन के लिए और अन्य कार्यों के लिए महिला कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। इन स्कूलों का उद्देश्य गांव और कमजोर वर्ग की लड़कियों को शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है इसी तरह यहां काम करने वाली महिलाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। शिक्षण कार्य के साथ-साथ अनुशासन देखरेख और दैनिक कार्य में सहयोग करने वाले पदों पर भी काम करने का अवसर मिल रहा है।

इन पदों पर काम करने का मिल रहा मौका

इन आवासीय स्कूलों में अलग-अलग पदों पर कार्य करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें पूर्णकालिक शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका, कंप्यूटर से जुड़े कार्य और शारीरिक शिक्षा से संबंधित काम, चौकीदार और सहायक रसोईया जैसे पदों को शामिल किया गया है इन सभी पदों को मिलाकर लगभग 22 पद तय हुए हैं। जहां पूर्ण कालिक शिक्षिकाओं को पूरे समय स्कूल में रहकर पढ़ाने का काम करना पड़ेगा वही अंशकालिक शिक्षिकाओं को तय समय के अनुसार जिम्मेदारियां मिलेगी। चौकीदार और सहायक रसोईया जैसे पदों पर विद्यालय की सुरक्षा और भोजन से जुड़े कार्य करने होंगे यह सभी पद विद्यालय की रोजगार की जरूरत को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं ताकि छात्राओ को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

आयु सीमा और योग्यता

इन सभी पदों पर काम करने के लिए महिला उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2025 को 25 साल से काम और 45 साल से अधिक ना हो आयु की गणना इसी तिथि के हिसाब से की जाएगी अलग-अलग स्थान के लिए योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है। शिक्षिका पद के लिए संबंधित वर्ष में स्नातक, बीएड, बीटीसी या डीएलएड जैसी योग्यताएं मान्य होगी। वही कंप्यूटर से जुड़े कार्यों के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा या उससे जुड़ी पढ़ाई अनिवार्य है। चौकीदार और सहायक रसोईया के लिए कक्षा 8वीं पास होना पर्याप्त होगा।

इन पदों पर मिलने वाला मानदेय

यदि हम इन पदों पर मानदेय की बात करें तो पूर्णकालिक अध्यापिकाओं को ₹25,410 प्रति महीने के हिसाब से मिलेंगे। वहीं अंशकालिक शिक्षिकाओं को ₹12,790 प्रति महीने के हिसाब से मिलेंगे। चौकीदार को ₹7,505 रुपए प्रति महीने और सहायक रसोईया को ₹6,755 रुपए प्रति महीने के हिसाब से मिलेंगे। यह राशि सेवा अनुबंध की शर्तों के अनुसार तय की गई है और यह राशि हर महीने उन्हें प्रदान की जाएगी।

ऐसे कर सकते आवेदन

जो महिला अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठाना चाहती हैं उन्हें अपना आवेदन पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजना पड़ेगा। आवेदन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सेठ रोड निकट आरटीओ कार्यालय गौरीगंज जनपद अमेठी के पते पर भेजें। आवेदन पत्र 24 जनवरी 2026 को शाम 5:00 बजे तक कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए समय रहते अपना आवेदन कर, इस अवसर का लाभ उठाएं।

जानने योग्य जरूरी बातें

इस प्रक्रिया में केवल महिला अभ्यर्थियों के ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को आवेदन भेजने से पहले पद से जुड़ी योग्यता शर्तों को ध्यान से पढ़ना होगा ताकि आवेदन में कोई गलती ना हो।विस्तृत जानकारी और आवेदन का प्रारूप जनपद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है यह अवसर उन महिलाओं के लिए अच्छा मौका है जो शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। और स्थिर मानदेय के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना चाहती हैं यह विद्यालय केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत चलाए जाते हैं और इनका उद्देश्य पिछड़े तथा ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। Notification