प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण में बड़ा बदलाव, D.El.Ed कोर्स होगा समाप्त, इस कोर्स से बन सकेंगे शिक्षक Teacher Training Update

By
On:

Teacher Training Update: कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अब तक डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) प्रशिक्षण को अनिवार्य माना जाता है। यह दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है। अब सरकार इस कोर्स को बंद करने की तैयारी कर रही है। डीएलएड की जगह चार वर्षीय बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) प्रशिक्षण लागू किया जाएगा। नए कोर्स में प्रवेश के लिए स्नातक योग्यता की जगह इंटरमीडिएट पास होना ही पर्याप्त होगा। पहले चरण में इसे प्रदेश के कुछ चयनित जिलों में शुरू किया जाएगा, जिसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को अपग्रेड किया जाएगा।

इंटरमीडिएट के बाद सीधे मिलेगा शिक्षक प्रशिक्षण का मौका

वर्तमान व्यवस्था में इंटरमीडिएट के बाद पहले तीन साल का ग्रेजुएशन और उसके बाद दो साल का डीएलएड करना पड़ता है, जिसमें कुल पांच वर्ष का समय लग जाता है। नए बीएलएड कोर्स के लागू होने के बाद इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी सीधे चार वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। कोर्स पूरा करने के बाद वे कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में पढ़ाने के लिए पात्र माने जाएंगे।

चार साल में पूरी होगी डिग्री और प्रशिक्षण, बचेगा एक साल का समय

नई व्यवस्था से अभ्यर्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा। पहले जहां शिक्षक बनने की तैयारी में पांच साल का समय लगता था, वहीं अब चार साल में ही स्नातक डिग्री के साथ प्राथमिक शिक्षा का प्रशिक्षण भी पूरा हो जाएगा। इस पाठ्यक्रम में विषय ज्ञान के साथ शिक्षण तकनीक, कक्षा प्रबंधन और व्यावहारिक प्रशिक्षण को शामिल किया गया है, जिससे शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता बेहतर होगी।

पहले चरण में इन जिलों में शुरू होगा नया कोर्स

चार वर्षीय बीएलएड कोर्स को पहले चरण में प्रदेश के कुछ जिलों में लागू किया जाएगा। इसमें हापुड़, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर और वाराणसी जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में आवश्यक संसाधन विकसित कर नए पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। आगे चलकर इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की योजना है।

2027 में पूरा होगा पहला बैच, 2030 से लागू होगी नई व्यवस्था

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) का पहला बैच वर्ष 2027 में प्रशिक्षण पूरा करेगा। इसके बाद इस कोर्स को मुख्य शिक्षक प्रशिक्षण योग्यता के रूप में शामिल किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के अनुसार वर्ष 2030 के बाद डीएलएड और पुराने पैटर्न के शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स को समाप्त किया जा सकता है। इसके बाद कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में पढ़ाने के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड शिक्षक प्रशिक्षण अनिवार्य हो जाएगा।

Leave a Comment