School Closed Latest News: उत्तर भारत में नए साल के शुरू होते ही ठंड ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिसके कारण स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं कुछ जगहों पर तो पहले से ही छुट्टियां घोषित है जिन्हें अब आगे बढ़ा दिया गया है। तो कई जगहों पर ऑनलाइन क्लासेस चल रही है घना कोहरा, शीतलहर और गिरते पारे ने आम जन जीवन को बहुत ही प्रभावित किया है ऐसे में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सरकार और जिला अधिकारियों ने स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ाने के आदेश दिए हैं कई जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूल 10 जनवरी या उससे आगे तक बंद कर दिए हैं।
वाराणसी में 9 जनवरी तक स्कूल बंद
वाराणसी जिले में कोहरे और सर्दी की मार सबसे ज्यादा है यहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने जिला अधिकारी के आदेश पर प्री-प्राइमरी से लेकर से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल चाहे वह राजकीय परिषदीए, सहायता प्राप्त निजी सीबीएसई, आईसीएसई या कोई अन्य बोर्ड सभी को 7 से 9 जनवरी तक बंद कर दिया है जबकि विभागीय कामों के लिए अध्यापको और स्टाफ को स्कूल आना अनिवार्य होगा।
नोएडा और गाजियाबाद में 10 जनवरी तक स्कूल बंद
नोएडा और गाजियाबाद में ठंड और कोहरे के चलते बच्चों की सेहत को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने यह बड़ा फैसला लिया है। नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 10 जनवरी 2026 तक बन्द रहने वाले हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने साफ कहा है अगर कोई स्कूल नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं रेगुलर चलती रहेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने सभी बोर्ड के स्कूलों को कक्षा आठ तक 10 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं पहले यह छुट्टियां 5 जनवरी तक थी लेकिन ठंड कम न होने के कारण इन्हें बढ़ा दिया गया है।
राज्य स्तर पर योगी सरकार ने बढ़ाई छुट्टियां
यूपी सरकार ने पूरे प्रदेश में पड़ रही ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश दिए हैं। कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहने वाले हैं वही कक्षा 9 से 12 तक की छुट्टियां 8 जनवरी तक बढ़ाई गई है। यह नियम सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू किए जाएंगे। सरकार का सख्त आदेश है कि नियम तोड़ने वाले स्कूलों पर कार्यवाही की जाएगी। 8 जनवरी को मौसम की फिर समीक्षा होगी अगर ठंड कम हुई तो 9 जनवरी से हाई स्कूल की कक्षा शुरू हो सकती है यदि ठंड कम नहीं हुई तो छुट्टियां और बढ़ सकती हैं। जिलाधिकारी को स्थानीय स्थिति के हिसाब से फैसला लेने की सरकार के द्वारा छूट भी दी गई है।
अन्य राज्यों में भी ठंड का यही हाल
यूपी के अलावा भी दिल्ली और हरियाणा में स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद किया गया है। पंजाब में 7 जनवरी तक अवकाश है और मौसम न सुधरने पर आगे भी बढ़ सकता है पूरे उत्तर भारत में शीत लहर और कोहरे की मार पड़ रही है सीधा कहां जाए तो ठंड ने स्कूलों को बंद करवा दिया है। सरकार ने यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर लिया है। जैसे ही मौसम सुधरेगा स्कूल फिर से खुल जाएंगे।
ठंड का बोर्ड परीक्षाओं पर असर ऑनलाइन क्लास का विकल्प
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी चिंता में है क्योंकि कई जगह पर प्री बोर्ड एग्जाम पोस्टपोन कर दिए गए हैं। नोएडा में 5 जनवरी की प्री बोर्ड परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है और नई डेट अगले वर्किंग डे पर अनाउंस की जाएगी। कुछ जिलों में क्लास 9 से 12 के लिए ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो।

