NEET UG 2026 Syllabus Latest News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आधिकारिक तौर पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2026 का सिलेबस जारी कर दिया गया है। सिलेबस नेशनल मेडिकल कमीशन के अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड की अनुशंसा एवं अनुमोदन के पश्चात जारी हुआ है। आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले ही छात्रों के लिए नीट सिलेबस को अपडेट कर छात्रों के लिए उपलब्ध किया गया है। NTA के द्वारा अभी तक कोई भी नीट यूजी 2026 परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं हुई है। पिछले साल के ट्रेंड को देखते हुए लगता है की परीक्षा मई के पहले रविवार को आयोजित हो सकती है। यानी 2026 में 3 मई को यह परीक्षा आयोजित हो सकती है। इससे पहले एनएमसी के अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड ने नया सिलेबस जारी किया था। विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की सिफारिश भी की गई थी।
क्या होती है नीट परीक्षा
NTA द्वारा हर वर्ष मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। नीट यूजी देशभर में बीयूएमस, एमबीबीएस, बीएचएमस और बीएसएमएस,, बैचलर आफ डेंटल स्टडीज और बैचलर ऑफ़ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी कोर्सेज में एडमिशन लिए जाते हैं। 1.28 लाख सीट एमबीबीएस कोर्स के लिए है। देश भर से करीब 24 लाख विद्यार्थी इसमें हर साल आवेदन करते हैं।
NEET UG Syllabus 2026 में नहीं किया गया कोई बदलाव
2026 की नीट यूजी परीक्षा के सिलेबस में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2026 के सिलेबस में केमिस्ट्री में कुल 20 यूनिट, फिजिक्स में 20 और बायोलॉजी में भी 10 यूनिट बताई जा रही है। नीट यूजी 2026 की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन पिछले ट्रेड के अनुसार फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना लग रही है। नीट यूजी 2026 परीक्षा की तारीख नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही अपनी ऑफिशल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी करेगी।
NTA ने जारी की अभ्यर्थियों को आधार व कैटिगरी सर्टिफिकेट अपडेट करने की एडवाइजरी
नीट यूजी 2026 के फॉर्म और नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही एनटीए सभी विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए एक बेहद और अहम एडवाइजरी जारी की है। NTA ने उम्मीदवारों से नीट यूजी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपडेट करवाने की सलाह दी है जो छात्र निट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो उन्हें अपने आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड और कैटिगरी सर्टिफिकेट अपडेट करवाने होंगे और दसवीं के सर्टिफिकेट से आधार कार्ड में नंबर जन्मतिथि मैच करना चाहिए। यह एडवाइजरी इसलिए जारी हुई है ताकि आवेदन की प्रक्रिया आसानी से और बिना किसी दिक्कत के पूरी हो सके इसीलिए उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट सही वैध और अपडेट रखना चाहिए ताकि उन्हें आगे चलकर किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
इन दस्तावेजों को अपडेट कराने की आवश्यकता
उम्मीदवारों के आधार कार्ड में यह डिटेल्स वैलिड और अपडेटेड होनी चाहिए। नाम, जन्म तिथि, लिंग, फोटो, पता, बायोमेट्रिक जानकारी अभ्यर्थी अपनी आधार से संबंधित जानकारी अपडेट करने के लिए वेबसाइट https://uidai.gov.in/ या https://myaadhaar.uidai.gov.in की मदद ले सकते हैं। एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस एनसीएल विद्यार्थियों के लिए यह आवश्यक है कि उनका श्रेणी प्रमाण पत्र वैध और नवीनतम होना चाहिए।
NEET UG 2026 का फॉर्म भरने से पहले तैयार कर ले यह दस्तावेज
नीट यूजी 2026 का फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थियों को यह जरूरी दस्तावेज पहले ही तैयार कर लेनी चाहिए। जिसमें पासपोर्ट आकार में फोटो, कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र और कक्षा 12वीं की मार्कशीट, उम्मीदवार के हस्ताक्षर पीडब्लूबीडी प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी के बाएं और दाएं अंगूठे का निशान, दूतावास, नागरिकता प्रमाण पत्र आदि संभाल कर तैयार कर ले।
NTA कर रहा है फेस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की तैयारी
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 2026 से निट यूजी सहित प्रमुख प्रवेश परीक्षा में पहचान सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों के फेस रिकग्निशन तकनीक लागू करने की तैयारी कर रहा है और इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के लिए लाइव फोटो खींचने का विकल्प भी इसमें जोड़ा जाएगा। सूत्रों की माने तो वर्ष 2025 में आयोजित नीट परीक्षा के दौरान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने आधार आधारित फेश ऑथेंटिकेशन का पायलट प्रशिक्षण प्रूफ ऑफ कंसल्ट दिल्ली के चुनिंदा परीक्षण केंद्रों पर हुआ था।

