NTA ने जारी की नई एडवाइजरी, आवेदन से पहले नीट अभ्यर्थियों के लिए जरूरी अपडेट NEET UG 2026 Latest Update

By
On:

NEET UG 2026 Latest Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 2026 का आवेदन फार्म और आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने से पहले उम्मीदवारों को पहले ही अपने सभी रिकॉर्ड जांचने की सलाह दी है। एनटीए ने साफ तौर पर कहा है, कि जो अभ्यर्थी नीट यूजी 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उन्हें अभी से अपने जरूरी दस्तावेज अपडेट करवा लेने चाहिए। ताकि आवेदन प्रक्रिया के समय किसी तरह की गलती या रुकावट का सामना न करना पड़े, और फॉर्म आसानी से पूरा किया जा सके।

क्या होती है नीट परीक्षा?

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं, कि एनटीए हर वर्ष मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है। पूरे देश में नीट यूजी एमबीबीएस, बीएएमस, बीयूएमएस, बीएसएमएस और बीएचएमएस, बैचलर ऑफ़ डेंटल स्टडीज, बैचलर ऑफ़ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंडरी कोर्सेज में दाखिले होते हैं। पूरी देश में करीब 24 लाख विद्यार्थी इसमें आवेदन करते हैं।

नीट यूजी 2026 आवेदन करने से पहले सलाह

एनटीए ने जानकारी में बताया है कि उम्मीदवारों को आधार कार्ड यूडीआईडी कार्ड और कैटिगरी सर्टिफिकेट पहले ही सही करवा लेना चाहिए आधार कार्ड में नाम व जन्मतिथि कक्षा दसवीं सर्टिफिकेट से मैच करनी चाहिए यदि इनमें कोई अंतर पाया जाता है तो आवेदन प्रक्रिया के दौरान समस्या होगी। इसलिए उम्मीदवारों को पहले ही अपने सभी रिकॉर्ड को अच्छे से जांचने की सलाह दी गई है।

आधार कार्ड में यह जानकारियां होना चाहिए सही

नीट यूजी 2026 के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि उनके आधार कार्ड में सभी जरूरी जानकारियां अपडेट और वैलिड होनी चाहिए इसमें उम्मीदवार का नाम, जन्म, तिथि, लिंक, फोटो, पता और बायोमेट्रिक आदि जानकारी शामिल है। आधार से जुड़ी किसी भी जानकारी को अपडेट करने के लिए उम्मीदवार यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in या myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

कैटिगरी सर्टिफिकेट को लेकर आवश्यक निर्देश

एससी, एसटी,  ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एनसीएल वर्ग के अभ्यर्थियों को अपनी कैटिगरी सर्टिफिकेट पर ध्यान देने की आवश्यकता है। एनडीए ने कहा है कि कैटिगरी सर्टिफिकेट वैलिड और अपडेटेड होना चाहिए पुराने या गलत सर्टिफिकेट की वजह से आपका आवेदन रद्द होने की संभावना रहेगी। इसलिए संबंधित वर्ग के उम्मीदवार समय रहते अपने प्रमाण पत्र सही करवा कर रखे। 

नीट यूजी सिलेबस में हुआ है बदलाब

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के द्वारा नीट यूजी परीक्षा के सिलेबस में बदलाव किया गया है। नया सिलेबस फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों से जुड़ा हुआ है।एनएमसी सिलेबस का पूरा विवरण अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है लेकिन आयोग ने बदलाव का स्पष्ट कारण नहीं बताया है। हालांकि माना जा रहा है कि यह फैसला पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से किया गया है। विशेषज्ञों की माने तो नया सिलेबस कक्षा 11वीं और 12वीं के सिलेबस पर आधारित है इससे उन बच्चों को फायदा होने की उम्मीद है जो विषयों को समझ कर अपनी पढ़ाई करते हैं।

फेस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की तैयारी

NTA 2026 से नीट और जीईई जैसी बड़ी प्रवेश परीक्षा में पहचान सत्यापन के लिए फेस बायोमेट्रिक सिस्टम लागू करने की तैयारी में है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों की लाइव फोटो लेने का विकल्प भी इसमें जोड़ा जाएगा। इससे पहले 2025 की नीट परीक्षा में दिल्ली के कुछ परीक्षा केन्द्रों पर आधारित फेस ऑथेंटिकेशन का पायलट परीक्षण ‘प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट’ किया गया।

नीट यूजी 2026 परीक्षा तिथि

पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए लग रहा है कि नीट यूजी 2026 के आवेदन फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो सकते हैं। परीक्षा की तिथि को लेकर आधिकारिक घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्दी अपनी वेबसाइट neet.nta.nic.in पर करेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहे।

फॉर्म भरने से पहले यह जरूरी दस्तावेज तैयार रखें

नीट यूजी 2026 का आवेदन फॉर्म भरते समय कई दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों को अपने हस्ताक्षर, बाएं और दाएं हाथ के अंगूठे का निशान,और पासपोर्ट साइज फोटो पहले से ही तैयार रखना होंगे। इसके अलावा कक्षा दसवीं पास होने का प्रमाण पत्र, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र और दूतावास या नागरिकता प्रमाण पत्र भी आवश्यक हो सकता है, इसलिए सभी दस्तावेज सही फॉर्मेट में और साफ हो।