School Holiday Latest News:उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण ठंड पड़ रही है। इसीलिए प्रशासन ने भीषण ठंड और शीत लहर के साथ-साथ घने कोहरे के चलते स्कूलों की छुट्टियां फिर से आगे बढ़ने का फैसला किया है। प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों को लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, बहराइच, वाराणसी, बरेली, लखीमपुर सहित कई जिलों में प्रशासन की ओर से छुट्टी घोषित की गई है। यह छुट्टियां बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से की गई है। यह छुट्टियां मुख्यमंत्री के आदेश पर स्कूलों में की गई है जिससे बच्चों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इन जिलों में 1 से 8 तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टियां
यूपी के गाजीपुर में स्कूलों की छुट्टियां घोषित हुई हैं। गाजीपुर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित हुआ है। हालांकि गाजीपुर में कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाएं अपने समय तक संचालित की जाएगी। वहीं यूपी के वाराणसी में भी पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए छुट्टियां घोषित की गई है। यहां 9 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू किया गया है।
दिल्ली एनसीआर में भी अवकाश हुआ घोषित
दिल्ली एनसीआर में आने वाले गाजियाबाद, नोएडा में 10 जनवरी 2026 तक सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। गाजियाबाद नोएडा में ठंड की स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की गई है। इसके अंतर्गत सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तर प्रदेश बोर्ड सहित सभी स्कूलों पर समान रूप से यह नियम लागू होगा। जिला प्रशासन की ओर से सभी स्कूलों को आदेश का पालन करना होगा।
14 जनवरी तक सभी स्कूल बंद
पश्चिमी उत्तर प्रदेश तराई क्षेत्र में ठंड के असर को देखते हुए बहराइच में 14 जनवरी तक छुट्टियां की गई है। बहराइच में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद किए गए हैं। वहीं लखीमपुर खीरी में भी स्कूलों की छुट्टियों को 14 जनवरी तक बढ़ाया गया है। यदि बरेली की बात करें तो बरेली में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टी रखने का फैसला किया गया है। यदि इसी प्रकार ठंड पड़ती रही तो छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं।
इन जिलों में भी रहेंगी स्कूलों में छुट्टियां
इसके अलावा इन जिलों में भी स्कूल बंद रहेंगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद बदायूं में भी छुट्टियां घोषित हुई है नर्सरी से 12 तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है वहीं पीलीभीत में भी जिला प्रशासन ने 10 जनवरी तक छुट्टी रखने का आदेश जारी किया गया है बुलंदशहर में कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक के लिए प्रकाश किया गया है।
ठंड के सर को देखते हुए आगे बढ़ सकती है छुट्टियां
यूपी की प्राथमिक विद्यालयों में 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन का अवकाश घोषित हुआ है और 15 जनवरी को स्कूल खोले जाएंगे। हालांकि यदि ठंड का असर इसी तरह रहता है तो उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां आगे बढ़ाये जने पर निर्णय लिया जा सकता है। 14 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई है। कि यदि मौसम खराब रहता है तो प्रशासन अपने स्तर से छुट्टियां को आगे बढ़ने का निर्णय ले सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। ऐसे में छुट्टियां आगे बढ़ाई जाने को लेकर प्रशासन की ओर से निर्णय लिया जा सकता है। फिलहाल अभी छुट्टियां आगे बढ़ाए जाने को लेकर प्रशासन के आदेश का इंतजार करना होगा। वही आगे छुट्टी बढ़ाई जाने पर निर्णय लेने के लिए सरकार ने स्पष्ट आदेश दिया है कि प्रशासन अपने हिसाब से छुट्टियां बढ़ाये जाने का निर्णय ले सकता है।

